
आज दिनांक 27/04/2025 को होटल ईवारा में दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी के पार्षदों के द्वारा प्रमंडलीय पार्षद महासंघ का कोर कमेटी गठित किया गया जिसकी अध्यक्षता दरभंगा नगर निगम पार्षद राजीव सिंह, व संचालन दरभंगा नगर निगम पार्षद नवीन सिंह ने की।

आपको बताते चलें कि सभी नगर निकायों के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित होकर कोर कमेटी को मजबूत करने हेतु शपथ लिए जिसमें सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 13 के वार्ड पार्षद बॉबी चौधरी, वार्ड 11 के वार्ड पार्षद देवेंद्र पासवान को सदस्य बनाया गया।
पार्षदों के साथ हो रहे सरकार के अमानवीय व्यवहार और तानाशाही रवैया को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया वहीं सभी प्रमंडल स्तरीय पार्षदों के साथ आगामी रणनीति पर विशेष चर्चा के लिए आगे की रणनीति की रूप रेखा बनाई गई।

विदित हो कि मांगों को मनवाने हेतु सरकार को सबसे पहले ज्ञापन सौंपने की बात की गई है, बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने कहा कि अगर ज्ञापन सौंपने के बाद सरकार इस तरफ ध्यान नहीं देती है तो पार्षदों का आंदोलन तेज होगा जिसकी खामियांजा आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ सकती है।


