
देश की प्रमुख हाई परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड युवा पीढी के रूझान और उनके बदलते मिजाज के साथ खुद को बदलने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने नये फीचर व तकनीक से लैश एक और दमदार बाईक हण्टर 350 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है।

इस अवसर पर आदित्य मोटर्स के प्रबंधक मनीष झा ने बताया है कि ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाईक की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे कंपनी के वेबसाइट और अधीनस्थ डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। श्री झा ने बताया कि बहुप्रतीक्षित रॉयल एनफील्ड की नई पेशकश हंटर 350 बाइक तीन वेरिएंट और तीन नए कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। हंटर 350 के फीचर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बेहतरीन रोड ग्रीप एण्ड बायलेंस वाले इस बाईक में असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स दिए गये है।

स्मक लाइट सी टाइप यूएसबी चार्जर ऑप्शन के साथ ग्राउंड क्लियरेंस 160 उउ इसे अन्य बाईक से अलग करता है। श्री झा ने कहा कि कुल मिलाकर यह एक ऐसा मोटरसाइकिल है जिसे धीमी स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक से निपटने, घुमावदार सड़कों पर आसानी से चलाने या हाईवे पर क्रूज मोड पर दौड़ाने के लिए बनाई गई है। निश्चित रूप से यह युवाओं को पसंद आयेगी।
