
रेल लाइन साइड में मानक का भी नहीं रखा जा रहा है ध्यान, हो सकता है बढ़ा हादसा।
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उजियारपुर रेलवे स्टेशन से सटे दक्षिण पुर्व साइड में एक बहुमंजिला इमारत बनाने का काम चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह इमारत रेलवे की भूमि में आता है एक समय में रेल प्रशाशन इसके बनने पर रोक भी लगाई थी लेकिन धीरे धीरे एक मंजिला इमारत बनाया गया और अब रेलवे लाइन से सटा चार मंजिला इमारत बनाया जा रहा है, जानकारों के मुताबिक इस इमारत का नीचे का फाउंडेशन भी मजबूत नहीं है महज चार से पांच फिट पिलर की गहराई दिया गया था और पिलर में भी दस से बारह एम एम का छड़ दिया गया और अब चार मंजिला इमारत बनाया जा रहा है ऐसे में जब ट्रेन बगल से गुजरेगी तो कंपन अधीक होगा और कभी भी इमारत धराशाही हो सकती है।
विदित हो कि यह बहुमंजिला इमारत संदीप साह पिता भुनेश्वर साह द्वारा रेलवे के भूमि में बनाया जा रहा है जिसपर सोनपुर मंडल के आलाधिकारी द्वारा रोक भी लगाई गई थी जैसा कि सूत्रों का बताना है, बरहाल इमारत देखने से यह साफ हो रहा है कि कभी भी बड़े हादसा के शिकार आने जाने वाले राहगीर हो सकते हैं।



