
बिहार के समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव पटेलिया के दानिश JEE मेंस 2025 में 95.57% अंक हासिल कर इतिहास रच दिया।
दानिश ने सिर्फ अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन कर दिया।
पटैलिया के एक साधारण परिवार में जन्मे दानिश के पिता मो नूरसलाम , और मां नसीमा ने हमेशा अपने बेटे के सपनों को हौसला दिया। गांव के स्कूल से पढ़ाई शुरू की, फिर में इंटर की पढ़ाई जे पी एन एस हाई स्कूल नरहन से किया।

JEE की तैयारी आकाश इंस्टिट्यूट पटना बोरिंग रोड में दिन-रात मेहनत कर पूरे लगन से तैयारी की।
जब JEE मेंस का रिजल्ट आया, तो पटेलिया टोला में खुशी की लहर दौड़ गई। मां नसीमा और पिता नूरसलाम खुशी से झूम उठे।
दानिश की कहानी सिर्फ एक स्टूडेंट की कामयाबी नहीं, बल्कि हर उस नौजवान के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों या गांवों से आता है। दानिश की मेहनत, लगन और सादगी ने बता दिया कि अगर दिल में जुनून हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
दानिश हर उस इंसान के दिल में जगह बनाई, जो मेहनत पर यकीन करता है। बिहार का यह लाल अब IIT की राह पर है, और हमें यकीन है कि वो जहां भी जाएगा, बिहार का नाम और ऊंचा करेगा। तो आइए, इस चैंपियन को ढेर सारी बधाई दें और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करें!



