उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में मंगलवार की संध्या दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां तीनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों को मृत घोषित की जाने के बाद तीनों की पहचान की गई। मृतक की पहचान अंगारघाट थाना के डढ़िया असाधर निवासी दिनेश पासवान का पुत्र श्रवण कुमार (19 वर्ष), बेगूसराय खोदावनपुर थाना के मालपुर निवासी उमेश पासवान का पुत्र नीरज कुमार (18 वर्ष) तथा विभूतिपुर थाना के सुरौली शाहपुर निवासी नीतीश कुमार 21 के रूप में की गई है।