
150 गरीब परिवारों को लक्ष्य के मुताबिक दिया जाना है तीन-तीन बकरियां।
बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार वालों को अनुदानित दर पर बकड़ी दिया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार एससी एसटी परिवार को 90% अनुदान पर बकड़ी दिया जा रहा है, जबकि जनरल परिवार के लाभुक को 80% अनुदान पर बकरी दिया जा रहा है।

विदित हो कि बकरी का लागत मूल्य ₹5000 है अनुदान काटकर सिर्फ ₹500 में एससी एसटी को बकरी प्रदान किया जा रहा है वहीं जनरल परिवार को ₹1000 में बकरी प्रदान किया जा रहा है।
बकरी वितरण लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमन श्रीवास्तव ने बताया कि पहले राउंड में 25 लाभुक परिवार के बीच बकरियां वितरण किया गया है, जो आगे और भी बकरी वितरण किया जायेगा।

वहीं नोडल पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत बकरी लेने के लिए सबसे पहले जनप्रतिनिधि अनुशंसा करके लाभुक को प्रखंड स्तरीय पशुपालन पदाधिकारी के पास भेजेंगे जहां से फिर अनुशंसा करके जिला स्तरीय पशुपालन पदाधिकारी के पास सूची आता है जिसके बाद अनुदानित दर पर बकरी प्रदान किया जा रहा है, आगे उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल जिलाभर में कुल 150 गरीब परिवार वालों के बीच बकरी वितरण का लक्ष्य रखा गया है।



